संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

जोबट – ग्राम देवाकुंड के तड़वी फलीए मे अल सुबह सनसनी फेल गईं ज़ब पेड़ पर दो लड़कियों का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला, ग्रामीण जनो ने तत्काल पुलिस को सुचना दी , सुचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची एवं शवो को पेड़ से उतारकर जिला अस्पताल मे पोस्टमार्टम हेतु भेजा एवं मर्ग क़ायम कर इस घटना की जांच शुरू करदी , मृतक युवतियों का नाम पूजा पिता कैलाश सपनीय उम्र 16 साल और सकरी पिता छगन बघेल उम्र 26 साल है ।