संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

जोबट – हमोह मे फर्जी झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 7 लोगो की मौत हो गईं थी तभी से मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ विभाग के निर्देश पर समस्त प्रदेश मे कार्यवाही जारी है उसी के तहत आज जिला प्रशासन की मेडिकल टीम के ऑफिसर विजय बघेल द्वारा जोबट मे अल सुबह से झोलाछाप डॉक्टरो के अवैध क्लिनिक पर कार्यवाही जारी है , ऑफिसर विजय बघेल द्वारा जानकारी देते हुए बताया की भैरव सिकदर जो अपना क्लिनिक अवैध रूप से बिना डिग्री चला रहा था उसी पर कार्यवाही की गईं एवं दवाईया सहित समस्त उपकरण जप्त किए है एवं क्लिनिक पर को सील किया गया है एवं नियम अनुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी , इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी ।