संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – जिले के सोण्डवा ब्लॉक में एयरटेल पेमेंट बैंक ने पहला सेवा केन्द्र का ओपनिंग किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप अलिराजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत जी ने उद्घाटन किया गया है जो स्थानीय लोगों का वित्तीय सेवाएं प्रदान करेगा जीवन में समृद्धि बनाएगा । अलिराजपुर जिले के एयरटेल पेमेंट बैंक का मैनेजर मोहनलाल भट ABDE हिगरिया नरगावा सोण्डवा ब्लॉक के रिटेलर सन्तर सिह रावत को बैंकिंग पॉइंट एवं (सेवा केन्द्र) रूप में अपने क्षेत्र के सभी कस्टमर को यह सेवा प्रदान किया जाएगा जो जैसे एटीएम, अकाउंट, अन्य कार्य सेवाएं प्रदान किया जाएगा , इस अवसर पर सोण्डवा क्षेत्र के सभी रिटेलर जयराम मंडलोई , रमेश तोमर हिरमल सोलंकी महेंद्र सिंह एवं ग्रामीण ने शामिल हुए ।