• Home
  • जोबट
  • जोबट – एसडीओपी नीरज नामदेव की तत्परता से अपहृत हुआ बालक 2 घंटे के भीतर पुलिस ने खोज निकाला ।

जोबट – एसडीओपी नीरज नामदेव की तत्परता से अपहृत हुआ बालक 2 घंटे के भीतर पुलिस ने खोज निकाला ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

जोबट – दिनांक 22 मई 2025 दोपहर 3:00 बजे 11 वर्ष का बालक पवलेश पिता केरू चौहान निवासी वामन बयडी थाना कुक्षी जो की अपने पिता व मामा के साथ जोबट तहसील आया था जहां पर पिता को पोस्ट ऑफिस में काम होने से वह पोस्ट ऑफिस चले गए और  मामा कमलेश को तहसील में काम होने के कारण बालक भी तहसील कार्यालय अपने मामा के साथ चला गया , उसके बाद बालक तहसील कार्यालय से अचानक गायब हो गया ,  गुम बालक की तलाश उसके परिजन आसपास करते रहे परंतु जब बालक का कोई पता नहीं चला तब रात्रि 9:00 बजे मामा कमलेश ने जोबट पुलिस को बालक के अपहृत होने की सूचना दी इसकी सूचना पर तत्काल जोबट पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 209/ 25 धारा 137(2 ) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया , घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल द्वारा जोबट एसडीओपी को अपहृत बालक की पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया ।एसडीओपी नीरज नामदेव द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और बालक के पता तलाश हेतु हर संभव प्रयास प्रारंभ किए गए तथा अलग-अलग दो टीमें बनाई गई एक टीम थाना प्रभारी विजय वास्कले के नेतृत्व में तथा दूसरी टीम उप निरीक्षक रविंद्र प्रताप डांगी के नेतृत्व में प्रथक प्रथक स्थान रवाना की गई घटना की सीसीटीवी फुटेज  देखे गए परंतु कोई सफलता नहीं मिली उसके बाद बालक के परिजनों से बात की गई, स्थानीय परिजनों से एसडीओपी द्वारा बातचीत करने पर ज्ञात हुआ कि इस परिवार की एक बारात ग्राम उम्दा गई हुई है, इसके बाद यह कयास लगाए गए की बालक संभवत: बारात में जा रही तूफान गाड़ी में बैठकर इसी विवाह समारोह में चला गया होगा ।तत्काल थाना प्रभारी जोबट विजय वास्कले ग्राम उम्दा पहुंचे और बालक की फोटो दिखाकर वहां उपस्थित लोगों से पूछताछ की और ज्ञात हुआ कि बालक इसी बारात के साथ ग्राम उम्दा आ गया है, इस प्रकार एसडीओपी की तत्परता से महज 2 घंटे के भीतर अपहृत बालक को दस्तयाब किया गया ।बालक के मिलते ही उसके परिजनों के चेहरे खिल गए और सभी ने जोबट पुलिस का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Releated Posts

अलीराजपुर – बोरझाड़ / आखोली मार्ग पर रिपेरिंग कार्य शुरू विधायक सेना पटेल ने किया निरीक्षण ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – जोबट विधायक सेना महेश पटेल द्वारा जर्जर सड़क को…

जोबट – राष्ट्रवीर दुर्गादास जी राठौड़ जयंती महोत्सव प्रारंभ गायत्री दीप महायज्ञ एवं संगीतमयी सुंदरकांड से हुई शुभ शुरुआत ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ जोबट – श्री सकल पंच क्षत्रिय राठौड़ समाज, जोबट के तत्वावधान…

अलीराजपुर – जोबट विधायक सेना पटेल ने सड़क की खराब स्थिति पर जताई कड़ी नाराजगी , भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – जोबट विधायक सेना महेश पटेल आज भोपाल विधानसभा सत्र…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top