संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

जोबट – नगर परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने आज मध्यप्रदेश के केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान से मुलाक़ात करते पहुंचा , करीब आधे घंटे से ज्यादा चली इस सार्थक चर्चा मे जोबट नगर के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई एवं नगर मे चल रहे विकास कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन करने हेतु निमंत्रण दिया गया , प्रतिनिधि मंडल द्वारा नगर की प्रमुख समस्याओ से भी मंत्री नागर सिंह चौहान को अवगत करवाया गया , मंत्री चौहान द्वारा प्रतिनिधि मंडल को यह पूर्ण विश्वास दिलाया गया एवं कहा गया की जोबट के विकास मे कोई नहीं आने दुगा , लगत विकास कार्य किए जा रहे और किए जाएंगे , समस्याओ का निराकरण भी जल्द कर दिया जाएगा , इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष राहुल मोहनिया , उपाध्यक्ष अमृतलाल राठौड़ , पार्षद सोहन डुडवे , पार्षद प्रतिनिधि गजेंद्र राठौड़ एवं संदीप जेन द्वारा माता जी की तस्वीर भेट की गई ।