• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – चंद्रशेखर आजादनगर ( भाभरा ) के बोरकुंडिया में बनेगा ग्रीट , केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान कल करेंगे भूमि पूजन ।

अलीराजपुर – चंद्रशेखर आजादनगर ( भाभरा ) के बोरकुंडिया में बनेगा ग्रीट , केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान कल करेंगे भूमि पूजन ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

अलीराजपुर – यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण के लक्ष्य को एवं केंद्र एवं राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास नारे को निरंतर मूर्त रूप देते में विकास पुरुष के नाम से पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध मध्यप्रदेश सरकार के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान बिना किसी भेदभाव के पूरे जिले में निरन्तर विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए क्षेत्र के ग्रामीण आमजनों की हर मूलभूत सुख सुविधाएं उपलब्ध करवाने में तत्परता से सक्रिय हैं , मंत्री चौहान के विकासकार्यों की उपलब्धियों में एक ओर बड़ी उपलब्धी आज जुड़ने जा रही , मंत्री श्री चौहान के विशेष प्रयासों से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आजाद नगर भाभरा के ग्राम बोरकुंडिया में 33 केव्ही विद्युत उप केंद्र (ग्रीट) स्वीकृत किया , आज गुरुवार को कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान इस ग्रीट की स्थापन हेतु कल भूमि पूजन करेंगे , इस ग्रीट की स्थापना से 14 से अधिक ग्रामों में वोल्टेज समस्या से निजात मिलने के साथ समय पर पर्याप्त विद्युत सप्लाई होगी जिससे खेतों में फसलों को पानी भी समय से मिलेगा और पैदावाद बढ़ेगी , इस ग्रीट की मांग लंबे समय से स्थानीय जनता द्वारा की जा रही थी , विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान बरझर मंडल की बैठक में केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने उपस्थित देवतुल्य मतदाता एवं कार्यकर्ताओं को वादा करते हुए विद्युत समस्याओं से निजात दिलवाने हेतु ग्रीट की लगवाने का आश्वासन दिया था , जिसके बाद निरंतर प्रयास करते हुए मंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को क्षेत्र की भौगोलिक एवं सामाजिक पस्थितियो से अवगत करवाते हुए ग्रीट स्वीकृत करवाया , एसएसटीडी योजना अंतर्गत 493.1 लाख की लागत से बनने वाले 33/11 केव्ही उपकेंद्र की स्थापन से बोरकुंडिया, रिंगोल , बरझर , बडगांव , महेंद्रा , बड़ा ख़ुटाजा , बड़ीपोल , कदवाल , काबरीसेल, झोलिया , राठौड़ी , डुंगरिया , कलमाजा , अगरन सहित आसपास के ग्रामों को विद्युत कटौती , विद्युत वॉल्टेज समस्याओं से पूर्ण निजात मिलेगी ।,

Releated Posts

अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया ने कलेक्टर को सौपा पत्र , चांदपुर क्षेत्र मे आधार सेंटर खोलने की मांग ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया द्वारा कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top