संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


अलीराजपुर – भारतीय जनता पार्टी मण्डल कट्ठीवाड़ा में आज कांग्रेस मे कई वर्षों तक रहे ग्राम पंचायत बड़ा खेड़ा सरपंच प्रवीण तोमर व उनके साथियो द्वारा आज भाजपा के वरिष्ठ एवं कद्दावर नेता जनपद पंचायत अध्यक्ष भदू पचाया के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ली इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुनील कनेश , जनरल चौहान , विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया , कटठीवाडा मंडल अध्यक्ष जयराज ठाकुर , जनपद सदस्य गुडडु भाई , कवछा सरपंच अशोक , भूरिया आमबा सरपंच प्रवीण चौहान , साजनपुर सरपंच राजू भाई , अंबारी सरपंच देवा पचाया ,अतिम गुप्ता , पप्पू भाई व सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।