संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – कुमारी शिमपू पिता रामसिंह ग्राम पोस्ट मथवाढ सिविल अस्पताल अलीराजपुर में भर्ती हैं , उन्हें इमरजेंसी में A+ रक्त की अत्यंत जरूरत हैं , जिसकी जानकारी क्रांतिकारी शहीद छितुसिंह किराड़ आकस्मिक ब्लेंड डोनेट ग्रुप के संस्थापक भंगुसिंह तोमर को परिजनों ने जानकारी दी , तोमर जी ने ग्रुप में अर्जेन्ट में रक्तदान के लिए मेसेज सेंड किया , ग्रुप के सदस्य अरविन्द कनेश जयस जिला अध्यक्ष एवं सदस्य शुभम राठौड़ ने अस्पताल पहुंचकर शिमपू के लिए अर्जेन्ट में रक्तदान किया गया , शुभम राठौड़ ने आकस्मिक रूप से दूसरी बार रक्तादान कर महादन किया हैं ।