संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – आज अल सुबह एसडीएम तपीश पांडे बिना किसी सुचना के निरिक्षण पर नकले गए जहाँ वह पहले नगर के मंडल बंगाली के यहां पहुँचे जहाँ ताला जड़ा मिला एसडीएम ने पता किया तो बंगाली कुछ दिनों से जिले से बाहर बताया गया एसडीएम ने मंडल को फोन कर साफ शब्दो मे कह दिया की आने के बाद क्लिनिक शुरू मत करना नहीं तो एफआईआर कर दुगा उसके बाद पांडे जनपद ऑफिस पहुँचे जहाँ शाशन के नियमानुसार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ऑफिस मे ड्यूटी करने का नियम को ताक पर रखा गया जनपद मे कुल 20 कर्मचारी कार्यरथ है पर निरिक्षण के दौरान सिर्फ दो कर्मचारी उपस्थित पाए गए एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर को प्रतिवेदन बनाकर सोपने एवं सभी को नोटिस जारी करने की बात कही उसके बाद एसडीएम पांडे आंगनवाड़ी केंद्र तीखि इमली पहुँचे जहाँ आंगनवाड़ी मे ताला लगा मिला एसडीएम द्वारा जवाबदारों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
एसडीएम पांडे :- कलेक्टर सहाब के निर्देश पर लगत निरिक्षण जारी है जहाँ भी अनियमितता पाई गए जवाबदारों को बक्शेगे नहीं सभी की जवाबदारी तय होंगी ।