संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


अलीराजपुर – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा तेलगानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू को तेलीगानी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्ति किया गया था , इस बोर्ड के अध्यक्ष को सरकार मे केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त होता है , आज अध्यक्ष रविकरण साहू द्वारा विधानसभा प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गईं जिसमे अलीराजपुर 191 विधानसभा का प्रतिनिधित्व गजेंद्र राठौड़ की दिया गया इस नियुक्ति के बाद समाजजनो ने ख़ुशी की लहर है इस नियुक्ति पर , केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान , सांसद अनीता चौहान , जिला अध्यक्ष मकु परवाल , पूर्व विधायक माधोसिंह डावर , भाजपा युवा नेता विशाल रावत , पूर्व विधायक सुलोचना रावत , नगर परिषद उपाध्यक्ष अमृतलाल राठौड़ , राठौड़ समाज जोबट के अध्यक्ष अशोक कुमार राठौड़ , सुरेश चंद्र राठौड़ , मुकेश बाबूलाल राठौड़ , जयंतीलाल राठौड़ , यशवंत राठौड़ , राजेश राठौर , नैनपुर जितेंद्र साहू धार , पंकज बड़वानी , चतुर्भुज कवाली , मुकेश राठौड़ खट्टाली , रमेश चंद राठौड़ खट्टाली , गोवर्धन राठौर , मनोज राठौर बोरी , नरेंद्र राठौड़ उदयगढ़ , अंकित राठौर उदयगढ़ , शुभम राठौड़ , सिद्धार्थ राठौर सहित समाज जनो एवं जनप्रतिनिधियों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामनायें दी है ।