प्रतिनिधि पीयूष राठौड़ की खबर ✍️

अलीराजपुर – अभी कुछ देर पहले बड़ी खट्टाली से नानपुर के बिच ग्राम पलासदा मे सड़क हादसा हुआ जानकारी अनुसार तेज रफ्तार डंपर द्वारा बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी जिसमे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गईं , डंपर का टायर बाइक सवार व्यक्ति के सर पर चढ़ गया जिससे उसके सर के चीथड़े उड़ गए , मृतक का नाम सुरपाल डुगरसिंह ग्राम खारकुआ बताया गया , घटना की जानकारी मिलते ही चौकी पुलिस मोके पर पहुंची है ।