संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – 15 अगस्त 2025 79 वे स्वतंत्रता दिवस पर 15 यूनिट रक्त एकत्रित जिले में रक्त की कमी को देखते हुए टिम रक्तदूत एवं ब्लड डोनेशन ग्रुप जोबट एवं जिले के 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान कर मनाया स्वतंत्रता दिवस जिसमें जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रकाश ढोके , टिम रक्तदूत प्रभारी डॉक्टर प्रमेय रेवड़िया एवं ब्लड डोनेशन ग्रुप जोबट के कपिल राठौर एवं अश्विन जी नागर सहित 15 लोगों ने रक्तदान किया।जिले में रक्त की कमी बनी को दूर करने एव पीड़ित मानवता की सेवा में संकल्पित होकर स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान शविर आयोजित किया गया , कार्यक्रम में रक्तदूत कादु सिंह गुडवे एवं समिति मेंबरों का विशेष सहयोग रहा नए युवाओं को जोड़ने एवं प्रोत्साहित करने में पूरी टीम की प्रमुख भूमिका रही जहाँ अश्विन नागर जीवन में 53 भी बार रक्तदान करके जिले के पहले रक्तदाता बने , वही कपिल राठौड़ ने 41 वी बार रक्तदान किया , टीम रक्तदूत पश्चिमी निमाड़ धार , बड़वानी , आलीराजपुर सिकलसेल को मुख्य रूप से चुनौती मानकर लंबे समय से समय देकर रक्तदाताओं को जागरुक करते आ रहे हैं डॉक्टर प्रमेय रेवड़िया ने भी 38 वी बार रक्तदान करके बड़ा संदेश युवाओं को दिया , वीरेंद्र खरत ने भी 06 वी बार रक्तदान किया , सामाजिक कार्यकर्ता कादुसिंह डुडवे ने कहा कि सिकलसेल को देखते हुए , समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करना बहुत आवश्यक है क्योंकि कई बच्चे और कई महिला कहीं पुरुष केवल हीमोग्लोबिन 1.1gm भी आते हैं जो जिंदगी और मौत के बीच जीवन संघर्ष से लड़ते आ रहा हैं ।