संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – शहीद चंद्रशेखर आजाद समिति के संस्थापक समाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डुडवे को 26 जनवरी के शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश के महामहिम राजयपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा , सामजिक कार्य मे अव्वल , रक्तदान के प्रति जागरूकता ला कर जिले के कई युवाओं को रक्तदान महादान का महत्व समझा कर रक्तदान के प्रति जागरूक करने मे सफल डुडवे लंबे समय से रक्तदान क्षेत्र में काम करते हुए अब तक 6000 सेअधिक युवाओं का रक्तदान करवा चुके हैं सिविल की बात करें तो ग्रामीण क्षेत्र में 60 से रक्तदान शिविर करवा चुके हैं , और जिले की टोली में 200 से अधिक एक्टिव रक्तदान से जुड़े कार्यकर्ता भी है , कादू सिंह के द्वारा सिकल सेल एवं ऐमेनिया जैसी बीमारी से ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाकर मानव सेवा का कार्य भी किया जा रहा है , कादू सिंह डुडवे एवं समस्त रक्तदाताओं को तीव्र नयन समाचार के संपादक नयन टवली एवं सभी दर्शकों की और से शुभकामनायें एवं बधाई ।