• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – प्रधानमंत्री एवं मप्र मुख्यमंत्री के अपमान के मामले में कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान हुए सख्त , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित आंध्र एवं मप्र के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र ।

अलीराजपुर – प्रधानमंत्री एवं मप्र मुख्यमंत्री के अपमान के मामले में कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान हुए सख्त , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित आंध्र एवं मप्र के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

अलीराजपुर – मध्यप्रदेश की महत्वपुर्ण शासकीय योजना ” मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना ” के तहत अलीराजपुर – झाबुआ सहित अन्य क्षेत्रो के वरिष्ठजन आन्द्रप्रदेश के प्रसिद्ध तिरूपति बालाजी मंदिर दर्शन हेतु गए थे , इस दौरान तिरूपति से तिरूमाला जाने के दौरान तिरूपति स्थित पर्वत श्रृखला प्रारंभ होने वाले स्थान पर बनी चैक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मीयो एवं अधिकारीयो द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अपमान का मामला दिल्ली तक पहुंच गया , उक्त मामले में जानकारी मिलने के बाद मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने सख्त रुख अपनाते हुए पुलिसकर्मियों के कृत्य की निंदा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पूरे मामले से अवगत करवाते हुए कार्यवाही हेतु पत्र भेजने के साथ मध्यप्रदेश और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य जवाबदारों को पत्र प्रेषित कर कार्यवाही की मांग की , पत्र में कैबिनेट मंत्री चौहान ने बताया की मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांशी योजना के तहत गए वरिष्ठजनो को यात्रा के दौरान रेलवे विभाग अर्थात् शासन द्वारा सभी यात्रियों को एक पहचानपत्र दिए गए थे, जिसमें देश के यश्स्वी प्रधानमंत्री जी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी का फोटो प्रिंट था , जिसे वहा तैनान अधिकारीयो कर्मचारीयो ने यह कहते हुए निकलवा कर अपने पास चैक पोस्ट पर ही जमा कर लिए कि ” यहा प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री का फोटो नही चलता, यह जमा करोगे तो ही उपर तिरूमाला जा पाओगे ” , इस तरह शासकिय योजना होने के बावजुद एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी का फोटोयुक्त पहचानपत्र ‘फोटो होने के कारण” छीन लेना बेहद निंदनिय शर्मसार एवं अशोभनिय कृत्य है ।

पत्र

क्या उपयोग था इस पहचान पत्र का :- कैबिनेट मंत्री श्री चौहान के विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता ने बताया कि यात्रा के दौरान उक्त पहचान पत्र यात्रीयो को सुविधा एवं पहचान की दृष्टी से दिए गए थे। उक्त पहचानपत्र पर यात्री की फोटो एवं जानकारी के साथ साथ यात्रा में उनके अंगरक्षक बने शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों के नाम एवं नंबर भी लिखे हुए थे। जिससे यदि कोई यात्री भटक जाए या गुम जाए तो यात्री भी एवं स्थानीय रहवासी अंगरक्षकों को सीधा संपर्क कर सके ।

एक बुजुर्ग भटका , पहचानपत्र के अभाव में आई काफी दिक्कत  :- चेकपोस्ट पर पुलिसकर्मियों द्वारा पहचानपत्र छीन लिए जाने से यात्रियो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा , कैबिनेट मंत्री चौहान के विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता ने बताया कि आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले के एक बुजुर्ग 30 अगस्त रात 1 बजे तिरूमाला में भीड में राह भटक गए, भाषाई दिक्कतों के चलते उन्हे कोई पहचान नही पाया, साथ ही शासन द्वारा दिए पहचान पत्र जो चेक पोस्ट पर छीन लिए गए, उसके अभाव में स्थानिय रहवासी भी भटके ग्रामीण को सहयोग नही कर पाए होगे , जानकारी मिलने के बाद के कैबिनेट मंत्री श्री चौहान एवं सांसद श्रीमति अनिता चौहान द्वारा हेल्पलाईन के माध्यम से कलेक्टर एसपी तिरूपती को पत्र भेज कर बुजुर्ग को ढूंढने के निर्देश दिए, वही कलेक्टर अलीराजपुर एवं जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर से प्रयास किए जिसके चलते 1 सितम्बर दोपहर बाद गुम व्यक्ती मिल पाया ।

कैबिनेट मंत्री ने लिखा जवाबदारों को पत्र :- तिरुपति से तिरुमाला जाने के दौरान तिरुपति में आने वाली चैक पोस्ट पर तैनात पुलिस अधिकारीयो कर्मचारीयो का देश के यश्स्वी प्रधानमंत्री  एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का अपमान करने वाला उक्त कृत्य निंदनिय होकर कार्यवाही योग्य है ,  जिसपर कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, आंध्रपदेश के मुख्यमंत्री श्री चंद्रबाबू नायडू , मप्र एवं आंध्र के धार्मिक एवं सामाजिक न्यास मंत्री, आंध्र के ग्रह मंत्री , सहित तिरुपति के कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक एवं अलीराजपुर कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर मामले को गंभीरता से लेकर जांच करवाने एवं दोषियों के खिलाफ कठोड कार्यवाही करने की मांग की, जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुर्नरावृत्ती ना हो ।

Releated Posts

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत के मुख्य आतिथ्य में 34 साइकिलों का वितरण किया गया ।

प्रतिनिधि विकास राठौड़ की खबर ✍️ अलीराजपुर – आज शासकीय एकीकृत हाई स्कूल कुलवट में जिला पंचायत अध्यक्ष…

अलीराजपुर – आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल सहित पांच पर एफआईआर दर्ज ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल के…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top