• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक , प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर से 02 अक्टुबर तक भाजपा चलाएगी सेवा पखवाड़ा अभियान ।

अलीराजपुर – भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक , प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर से 02 अक्टुबर तक भाजपा चलाएगी सेवा पखवाड़ा अभियान ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

अलीराजपुर – भाजपा के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर  जिला भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा अभियान के रूप में मनाएगी इस दौरान विभिन्न सेवा के आयोजन कर जनता के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान वोकल से लोकल के माध्यम से स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी के लिए आम जनों को प्रोत्साहित किया जाएगा , भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा की वर्तमान समय त्योहारों का समय है ऐसे में सेवा पखवाड़ा के माध्यम से हम लोगों को आम जनों के बीच जाकर स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी करने पर जोर देना है , कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि सरकार की  योजनाओं से आज गरीब वर्ग का जीवन  बदला है। हमारे  त्यौहार अब आने वाले हैं ऐसे में नवरात्रि दशहरा और दीपावली में हम लोगों को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करने का आह्वान जनता से करना होगा जिसके चलते गरीब वर्ग के लोग भी अपने त्यौहार को उत्साहपूर्वक मना पाए , कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए  कहा कि हमारी मान्यताएं परंपरा और संस्कृति को बचाने का दायित्व भी हम सभी पर है और भारतीय संस्कृति पर हम सभी को गर्व है ।

फोटो 2

मंडल स्तर पर होगी कार्यशाला :- को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष  मकू परवाल ने कहा की आगामी तीन दिनों में जिले के समस्त 13 मंडल में कार्यशाला का आयोजन होगा और मंडल स्तर पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की रचना बनेगी। भाजपा जिला अध्यक्ष मकू परवाल ने कहा की समस्त 13 मंडल में सांसद अनीता नागर सिंह चौहान और वे खुद कार्यशाला में उपस्थित होंगे इस दौरान मंडल स्तर पर लोकल व्यापारियों से भी अलग से बैठक आयोजित की जाएगी , कार्यशाला में सांसद अनीता चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत पूर्व विधायक माधो सिंह डाबर युवा नेता विशाल रावत जिला महामंत्री नरीग मोरी मांगीलाल चौहान जिला पंचायत सदस्य भदू भाई पचाया मंचासिन थे , कार्यशाला में जिला पदाधिकारी समस्त मंडलों के मण्डल अध्यक्ष उपस्थित थे ।

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम , भाजपा जिला अध्यक्ष  मकू परवाल ने बताया की आगामी  17 सितम्बर से रक्तदान शिविर प्रथम चरण – रक्तदान करना  , रजिट्रेशन कराना , संकल्प लेनाज़िला स्तरपर ।

2 ) स्वच्छता अभियान  ( सार्वजनिक स्थानों पर ) ( बूथ स्तर ) पर17 से 24 सितम्बर ।

3 ) स्वास्थ्य शिविर में जनसहभागिता हेतु योजना
17 सितम्बर – सामुदायिक केंद्रों पर प्रधानमंत्री का लाइव सम्बोधन सुनना ( PHC , CHC ) आरोग्य मंदिर
17 सितम्बर से 2 अक्टूबर ।

4 ) प्रदर्शनी -प्रधानमंत्री  के जीवन पर आधारित ज़िला स्तर पर 18 सितम्बर से 2 अक्टुबर तक ।

5 ) रक्तदान शिवीर द्वितीयचरण – रक्तदान करना,रजिस्ट्रेशन कराना,संकल्प लेना मण्डल स्तर पर 19 – 20 सितम्बर ।

6 ) प्रबुद्ध संवाद – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन एवं उपलब्धियां , विकसित भारत विषय पर ।

7 ) डॉक्युमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन – प्रधानमंत्री  के जीवन पर आधारित ।

8 )  प्रधानमंत्री पर आधारित पुस्तकों का वितरण 21 सितंबर से प्रारम्भ ज़िला स्तर पर ।

9 ) नमो मैराथन – युवा मोर्चा द्वारा थीम- आत्मनिर्भर भारत , विकसित भारत ।

10 ) पं.दीनदयायाल जी के चित्र पर पुष्पांजलि वृक्षारोपण – एक पेड़ माँ के नाम बूथ कार्यकर्ता बैठक कार्यकर्ता के घर भोजन  बूथ स्तर पर ।

11 )  संगोष्ठी -पं. दीनदयायाल उपाध्याय जी के जीवन , आत्मनिर्भर भारत , स्वदेशी विषय पर (ज़िला स्तर) पर ।

12 ) प्रदेश सरकार एवं स्थानीय नगर परिषद द्वारा आत्मनिर्भर भारत,वोकल फ़ोर लोकल का प्रचार एवं स्थानीय मेले एवं प्रदर्शनी का आयोजन प्रारम्भ 27 – 28 सितम्बर ।

13 ) प्रदेश के विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान प्रदेश स्तर पर ।

14 ) दिव्यंगों को उपकरण वितरण , मोदी जी को शुभकामना / धन्यवाद देना ज़िलास्तर पर ।

15 ) 2 अक्टूबर स्वच्छता अभियान महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि खादी वस्तुओं की ख़रीद एवं प्रोत्साहन ।

16 ) विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता ।

17 ) नमो वन , नमो पार्क -प्रदेश सरकार/नगर पालिका के माध्यम से बनाए जाएं 29 अगस्त से 25 दिसम्बर सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा , कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि रिंकेश सिंह तवर ने किया आभार जिला महामंत्री मांगीलाल चौहान ने माना।उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने दी है ।

Releated Posts

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत के मुख्य आतिथ्य में 34 साइकिलों का वितरण किया गया ।

प्रतिनिधि विकास राठौड़ की खबर ✍️ अलीराजपुर – आज शासकीय एकीकृत हाई स्कूल कुलवट में जिला पंचायत अध्यक्ष…

अलीराजपुर – आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल सहित पांच पर एफआईआर दर्ज ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल के…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top