संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – जिले की जोबट नगर परिषद के पार्षदो द्वारा आज कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर को परिषद के सीएमओ और इंजीनियर के खिलाफ शिकायती आवेदन सौपा गया , इस आवेदन मे नगर के करीब 9 पार्षदो के हस्ताक्षर मौजूद है , इस शिकायती आवेदन मे पार्षदो ने सीएमओ पर लापरवाही एवं उदासीनता का आरोप लगाते हुए लिखा है की नगर परिषद सीएमओ संतोष राठौड़ को हम सभी पार्षद जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर लगातार अवगत करवाते हुए आवेदन एवं निवेदन करते है पर सीएमओ द्वारा जनहित मुद्दे जैसे लाइट , पानी , सफाई जैसी कई समस्याओ पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा कर गंभीरता से नहीं लिया जा रहा , सीएमओ के ऐसे रवेये से नगर की जनता मे आक्रोश व्याप्त है एवं कई विकास कार्य ठप पड़े है , जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों की आवाज एवं मांगो को न मामना यह लोकतान्त्रिक व्यवस्था के खिलाफ है , तथा आपसे निवेदन है की आप सीएमओ और इंजीनियर की उदासीन कार्य शैली पर सज्ञान मे लेकर उचित कार्यवाही करे ।
वार्ड 14 पार्षद :- यदि हमारी मांगो को समय पर नहीं माना गया तो , आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करेंगे , जनता ने हमें वोट दिया है , जनता की हक की लड़ाई जारी रहेगी ।