संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

जोबट – ग्राम कंदा से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई जहाँ दशम पिता ईडला चौहान भिलाला उम्र 28 साल ग्राम कंदा कथोलिया फलिया नामक व्यक्ति की विद्युत लाइन की चपेट मे आने से स्पॉट पर मौत हो गईं , जानकारी अनुसार मृत व्यक्ति हायर टेंशन लाइन के बिजली के खम्बे पर चढ़कर मोटर की लाइन जोड़ रहा था तभी करंट की चपेट मे आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गईं , घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची है , मर्ग क़ायम किया जा रहा है ।