• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान के प्रयासो से पंप उर्जीकरण विद्युत लाईन के लिए 1 करोड़ 46 लाख 88446 रूपये स्वीेकृत , किसानो के लिए मिली बड़ी सौगात ।

अलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान के प्रयासो से पंप उर्जीकरण विद्युत लाईन के लिए 1 करोड़ 46 लाख 88446 रूपये स्वीेकृत , किसानो के लिए मिली बड़ी सौगात ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

अलीराजपुर – भारतीय जनता पार्टी की जनहितैषी सरकार के विकासपुरूष के नाम से प्रसिद्ध मप्र शासन के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चैहान हमेशा ही आमजनमानस के हितो की चिंता करते हुए जनकल्याण कार्यो में बिना पक्षपात किए हमेशा तत्पर रहते है। इसका ही एक उदाहरण पुनः देखने को मिला जब किसानों के कुओं तक पम्प उर्जीकरण विद्युत लाईन का विस्तार के कार्यों को प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई। जिससे किसानो की फसलो को समय पर पानी मिलने के साथ किसानो की फसलो की आवक में बडौतरी होने के साथ किसानो की आय भी बडेगी , भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकु परवाल ने बताया की कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह जी चौहान एवं सांसद श्रीमति अनिता जी चौहान के अथक प्रयासो से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव जी द्वारा जिले को सौगात देते हुए कुल 24 ग्राम फलियो में 1 करोड़ 46 लाख 88446 रूपये की लागत के विद्युतिकरण कार्यो के तहत पम्प उर्जीकरण विद्युत लाईन के विस्तार कार्यो को स्वीकृती प्राप्त हुई है , कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की इस स्वीकृती से सोण्डवा विकासखण्ड के 11 , अलीराजपुर विकासखण्ड के 11 , कट्ठीवाडा विकासखण्ड के 01 , आजाद नगर विकासखण्ड के 01 ग्राम पंचायतो के फलियो में पम्प उर्जीकरण विद्युत लाईन के विस्तार कार्यो को स्वीकृती प्राप्त हुई है। जिससे जिले के गरिब किसानो के खेतो तक बिजली की लाईन पहुचाई जाएगी। इससे किसानो को खेती में भी पानी की उपलब्धता बडेगी , वही किसानो की उपज में बडौतरी के साथ आय में भी वृद्धी होकर किसान आर्थिक रूप से मजबुत होगा ।

विभिन्न ग्रामो के निम्नांकित फलियो में बहेगी विकासगंगा – सोण्डवा विकासखंड के –

1 जमरा फलिया पानमहुडी 544293 रूपये
2 रावडी मालीपर उपरला फलिया गुनेरी 514183
3 बमनसारी फलिया मथवाड 398428
4 गायनी फलिया साकडी 584859
5 जमरी फलिया साकडी 703525
6 पटेल फलिया खेरवाडा 429762
7 नदीघड छोटीवेगलगांव 497434
8 सीम फलिया बोडगांव 488368
09 पटेल फलिया खेडा 572346
10 पटेल फलिया कोसारिया 543864
11 कडाईपानी फलिया किलोडा 550378

अलीराजपुर विकासखंड के –
01 जोगडिया फलिया बोराना 647958
02 कुम्पाल फलिया दरकली 650735
03 खाडा फलिया खरखडी 731415
04 आकडिया फलिया बंद 833014
05 स्कूल फलिया रामसिंह की चैकी 728868
06 पटेल फलिया बडा उण्डवा 509286
07 डुंगरबारिया फलिया अजन्दा 692423
08 भील फलिया मेहणी 645894
09 होली फलिया कुकावाट 597500
10 पिपलानी फलिया कोटबू 827076
11 राही पेट्रोल पंप के पीछे रामसिंह की चैकी 884974

कट्ठीवाडा विकासखंड के – 01 दामोदी फलिया अंधारकांच 570383

आजाद नगर भाभरा विकासखंड के – 01 बेहली फलिया संदा 541480

Releated Posts

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने लापरवाही बरतने पर खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड स्रोत समन्वयक को थमाए नोटिस ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने समय समय पर…

अलीराजपुर – कट्ठीवाड़ा में सरकारी स्कूल की छत का हिस्सा गिरा , एसडीएम पांडे के निर्देश पर भवन जमीनदोज करने का काम शुरू ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – जर्जर अवस्था मे मौजूद सरकारी स्कूल की हालत लगातार…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top