संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने पर जिला अलीराजपुर के चांदपुर क्षेत्र के समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फटाके फोडकर भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद , नरेंद्र मोदी के जयकारे लगाए व आतिशबाजी की जिसमें विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया ने कहा की दिल्ली की जनता ने आपदा को अलविदा कह कर भाजपा पर भरोषा जताया केजरीवाल की झूठ के प्रपंज को जनता समझ गईं यह जीत ऐतिहासिक है इस अवसर पर आगलगोटा सरपंच हरिस भिंडे , सुनील पचाया , रितेश पचाया , पंकज पचाया , गोल्डी पचाया , मुकाम पटेल , गणेश भिंडे , वेसता बामनिया , विक्रम भिंडे , सरदार डुडवे , बंटू जयसवाल, मोंटी जायसवाल , चंदन भाई,किलु भिडे , आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।