संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – स्कूल स्कूल पहुंचकर छात्रों को प्रेरित कर रहे हैं आगामी दिनों में भगोरिया हाट होने वाला है जिसमें अधिकांश बच्चे टैटू (गुदवाना) बनवा लेते हैं और उसके कारण कई बार अनेक प्रतियोगिता परीक्षा में बाहर हो जाते हैं , ये बात सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनजाति विकास मंच युवा प्रमुख कादु सिंह डुडवे के द्वारा पहली से 8वीं तक के बच्चों को हर विकास विकासखंड में पहुंचकर छात्रों को प्रेरित किया जा रहा है। मैने देखा जिले में कई युवा अग्निवीर सैनिक भर्ती में बाहर हो चुके हैं मेडिकल विशेष कर होता है,तब युवा बाहर हो जाता है इन्होंने शिक्षक और पालक से भी अपील की किस भी टैटू नहीं बनवाया उसके लिए अपने-अपने स्तर से बच्चों को प्रेरित करें उसके लिए लगातार अपील कर रहे हैं , कल चांदपुर संकुल के अंदर अकोला प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल में जाना हुआ जहां को बच्चों को प्रेरित किया , यह बात प्रधानमंत्री पोषण शक्ति (MDM)के अंतर्गत जिला पंचायत की ओर से सामाजिक अंकेक्षण करने के लिए, कादु सिंह डुडवे, डुगर कलेश को कट्ठीवाड़ा विकासखंड के अंदर 10 स्कूल मिली भौतिक मौखिक और दस्तावेज सत्यापन कर रहे हैं ।