• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – बखतगढ़ पुलिस ने लूट के आरोपियों को धरदबोचा , लुटा हुआ सामान भी किया जप्त ।

अलीराजपुर – बखतगढ़ पुलिस ने लूट के आरोपियों को धरदबोचा , लुटा हुआ सामान भी किया जप्त ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

अलीराजपुर – घटना दिनांक 10.02.2025 को दरमियानी रात को अज्ञात बदमाशो व्दारा फरियादीया पारली पति सिरकन निवासी थरवाटा के साथ मारपीट कर फरीयादीया के पैर मे पहने चाँदी के 02 नग कड़े वजनी करीबन एक कीलो किमती 95000 के लुट कर ले गये  जिस पर थाना बखतगढ पर अपराध पंजिब्ध कर विवेचना की गई ,  पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल , एसडीओपी अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बखतगढ़ आशा  बामनिया को अपराध की लगातार विवेचना कर निराकरण के निर्देश दिये गये जिसके फलस्वरुप थाना प्रभारी बखतगढ एवं उनकी टीम के व्दारा लगातार कड़ी मेहनत से अज्ञात बदमाश व लुटे गये मश्रुका की सघनता से पतारशी की गई विवेचना के दोरान फरियादी एवं साक्षीयो के व्दारा बताये अनुसार संदिग्ध आरोपीयो एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन की मुखबीर व्दारा सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षैत्र मे नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की गई जिसमे बिना नम्बर की ईको वाहन को चेक करते आरोपी लिलेश पिता नरजु मावी नि. बडी बनखड व अलकेश पिता कतुरिया कनेश नि. बडी बनखड व्दारा घटना कारित करना एवं वाहन का उपयोग स्वीकार करने पर अभिरक्षा मे लेकर वाहन की तलाशी ली गई जिसमे उपरोक्त घटना मे लुटी गई चाँदी के कड़े 02 नगवजनी करीबन एक कीलो कीमती 95000 तथा ईको वाहन बिना नम्बर को जब्त किया गया। एक आरोपी चैकिंग के दौरान मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। इस प्रकार पुलिस थाना बखतगढ व्दारा लगातार कार्यवाही करते हुए दो दिवस मे लुट का खुलाशा कर मश्रुका बरामदगी व आरोपीयो की गिरफ्तारी की गई । कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आशा बामनिया , उनि राहुल चौहान , सउनि दीपक मालवीया , प्र आर 09 मनोज वर्मा, प्र आर 232 उदलिया , मप्रआर 77 ममता , आर 134 तुलसीराम कवछे , आऱ 550 महेश रावत ,आर 96 अंतिम अलावा , आर 544 चन्दन, आर 144 रिवेल देसाई , आर 547 अनिल चौहान, सैनिक 189 अनिल का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक द्वारा विभागीय प्रकिया अनुसार उत्साहवर्धन हेतु थाना बखतगढ़ की टीम को पुरस्कृत किया जावेगा ।

Releated Posts

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने लापरवाही बरतने पर खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड स्रोत समन्वयक को थमाए नोटिस ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने समय समय पर…

अलीराजपुर – कट्ठीवाड़ा में सरकारी स्कूल की छत का हिस्सा गिरा , एसडीएम पांडे के निर्देश पर भवन जमीनदोज करने का काम शुरू ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – जर्जर अवस्था मे मौजूद सरकारी स्कूल की हालत लगातार…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top