संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


अलीराजपुर – स्कूल स्कूल पहुंचकर छात्रों को प्रेरित कर रहे हैं आगामी दिनों में भगोरिया हाट होने वाला है जिसमें अधिकांश बच्चे टैटू (गुदवाना) बनवा लेते हैं और उसके कारण कई बार अनेक प्रतियोगिता परीक्षा में बाहर हो जाते हैं , ये बात सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनजाति विकास मंच युवा प्रमुख कादु सिंह डुडवे के द्वारा पहली से 8वीं तक के बच्चों को हर विकास विकासखंड में पहुंचकर छात्रों को प्रेरित किया जा रहा है। मैने देखा जिले में कई युवा अग्निवीर सैनिक भर्ती में बाहर हो चुके हैं मेडिकल विशेष कर होता है,तब युवा बाहर हो जाता है इन्होंने शिक्षक और पालक से भी अपील की किस भी टैटू नहीं बनवाया उसके लिए अपने-अपने स्तर से बच्चों को प्रेरित करें उसके लिए लगातार अपील कर रहे हैं , आज कट्ठीवाड़ा राजेंद्र आश्रम पहुंचकर 240 बच्चों को टैटू नहीं बनवाने का संदेश दिया उसके बाद कन्या उत्कृस्ट छकतला हाई स्कुल पहुंचकर छात्राओं जागरूक किया वहा उपस्थित छात्र / छात्राओं द्वारा कहा की इस बात को हम जगह जगह मौखिक रूप से बता कर हमारे साथी विद्यार्थीयों को भी जागरूक करेंगे , विद्यालय को इतना साफ सुंदर देख प्राचार्य छीतुसिंह बामनिया सर से बात हुई तो उन्होंने कहा कि स्टाफ ने सहयोग किया और हम सब मिलकर जिले में उत्कृष्ट स्थान पर विद्यार्थियों एवं स्कूल को लेकर आये ।