संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान एवं सांसद श्रीमती अनिता चौहान अपने विशेष दल के साथ धार्मिक यात्रा महाकुंभ प्रयागराज के लिए रवाना हुए , यात्रा में शामिल भाजपा नेता राजेश गुप्ता ने बताया कि मंत्री एवं सांसद के साथ उनके पिता भुवान सिंह जी चौहान, दोनों विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता , रिंकेश तवर , संदीप राही, स्वयं राजेश गुप्ता सभी सपत्नीक सपरिवार सहित रिंकू भैया, जोबट से शुभम श्रीवास्तव , गांधी , लक्की , सहीत कई साथी धर्मलाभ लेने एवं महाकुंभ प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में स्नान कर अलीराजपुर एवं प्रदेश की सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना के साथ धर्म की जय और अधर्म के नाश की मनोकामना के साथ रवाना हुए ।