संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – टेनिस बॉल टुर्नामेंट कुलवट के तत्वाधान में प्रथम पुरुस्कार माननीय मंत्री श्री नागरसिंह चौहान द्वारा 31000 रु द्वितीय पुरुस्कार जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत व विक्रमसिंह भयड़िया जनपद उपाध्यक्ष सोंडवा द्वारा दिया गया , के प्रथम पुरुस्कार विजेता टीम डॉ.11 उमराली कप्तान डॉ. अर्जुन पराड रहे द्वितीय पुरुस्कार कुलवट आयोजन समिती कप्तान जैराम पटेल रहे कार्यक्रम में उपस्थित हां कुलवाड़ जनपद सदस्य देवसिंह चौहान , मोहन चौहान , राकेश सोलंकी , मांगीलाल दादा , सेमलानी सरपंच जेमा भाई , कुलवाड़ सरपंच वह भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे सभी टीमों को बहुत – बहुत बधाई शुभकामनाएं दी ।