कल्याणपूरा से प्रतिनिधि संतोष परमार की खबर ✍️

झाबुआ – कल्याणपुरा के समीप छोरा छोरी डूंगरी के समीप एक अज्ञात वाहन द्वारा दो पहिया वाहन कों टकर मरने से बाइक चालक की मोके पर ही मौत हो गई , टक्कर इतनी भयानक थी की बाइक सवार का सर धड़ से अलग हो गया , पुलिस द्वारा सुचना से जानकारी पर मृतक ग्राम संदला मन्नू पिता कुंवर गरवाल बताया गया है ओर बाड़ी कों पोस्ट मटम के लिए भेजा गया है वाहन की खोज में पुलिस लगी है ।