संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


अलीराजपुर – एक महिला को ऑपरेशन बच्चेदानी को होना है और नीरज सिंह जी को जैसे जानकारी मिली तुरंत जिला अस्पताल पहुंचकर A positive रक्तदान किया मरीज का श्रीमती सनबाई पति है , ये जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता कादु सिंह डुडवे को लगी और हर दिन 2 घंटे समय निकालकर अस्पताल में मरीजों की मदद और उन्होंने नीरज से संपर्क किया, तुरंत पहुंच कर मानवता का परिचय दिया, गर्मी के चलते रक्त की आपूर्ति हो रही है जिसको लेकर टीम रक्तदूत की टोली लगातार काम कर रही है , नई युवाओं से भी निवेदन करता हूं,समाज में युवा स्वयं पहुंचकर रक्तदान करें गर्मी के चलते ब्लड की पूर्ति करने में – कादु सिंह डुडवे , डॉ. प्रेमय रेवड़ियां सर लगातार टीम मोटिवेट करते हैं,उन्होंने भी स्वयं ने 36 वी बार रक्तदान किया , गोविंद भयडीया- शाहिद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति के अध्यक्ष, उन्होंने भी कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव रक्त के प्रति देखने को मिल रहा है , लगातार जहां भी जरूरत पड़ती वहां अब युवा देने लगे हैं, आदिवासी समाज मे भ्रांति बनी हुई थी लेकिन वह भ्रांति दूर हुई मुझे भी गर्व है मैंने अब तक 17 वी रक्तदान किया , लैब टेक्नीशियन – प्रवीण अलावा 11वी बार रक्तदान किया एवं बताया की ने भी कहा कि जब भी जरूरत पड़ी तो मैं ड्यूटी करते हुए ब्लड डोनेट किया और मैंने कभी मरीज का परिचय नहीं पूछा कहां से है अब तक 11 वी बार रक्तदान किया , रक्तदान के समय वीरेंद्र ,संजय , पैथोलॉजी खेमराज जमरा सरऔर बापू सिंह अन्य उपस्थित रहे ।