संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – ग्राम पंचायत वालपुर के सरपंच जयपालसिंह खरत ने D3 दहेज दारू डीजे नियंत्रण के लिए पटेल पुजारा चौकीदारी गांव के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक रखीजिस में दारू को बंद करने को कहा शादी में ओर तिल्ली बावरे की दुकान नहीं लगेगी साथ ही दारू , सिगरेट , ठंडे की दुकान भी बंद रहेगी गांव के सभी वरिष्ठों ने इस बात पर सहमति जताई जिस में उपस्थित पटेल पदम सिंह खरत , बुंदिया पटेल , रजला पटेल उपसरपंच जगरिया सोलंकी, बीरबान खरत , भारत सिंह , मंगलसिंह चौकीदार , मुकेश चौकीदार,सूरसिंह चौकीदार , व ग्राम वासी उपस्थित रहे ।