संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

आगर / मालवा – जिला कलेक्टर की डीपी लगाकर फर्जी तरीके से पैसे की जा रही मांग , जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के फोटो का इस्तेमाल व्हाट्सएप डीपी पर करते हुए साइबर ठगों द्वारा जालसाजी कर पैसे ठगने की मंशा से विभिन्न लोगों को व्हाट्सएप मैसेज किए गए है , साइबर ठग द्वारा मोबाइल नंबर 7292997206 एवं 7299996997 का उपयोग कर व्हाट्सएप के माध्यम से 75000 रुपए में फर्नीचर एवं अन्य घरेलू सामग्री विक्रय करने को लेकर सायबर ठगी का प्रयास किया गया है , कलेक्टर सिंह की जिले के नागरिकों से अपील है कि इस तरह के साइबर ठगों से सावधान रहे, फर्जी नंबरों से कॉल आने पर उन्हें तत्काल ब्लॉक करते हुए, ब्लैक लिस्टेड करें। किसी भी व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप या अन्य माध्यम से कलेक्टर के नाम पर किसी भी प्रकार से पैसों की मांग करने पर भुगतान नहीं करें तथा व्हाट्सएप पर ब्लॉक करें ।