• Home
  • आगर / मालवा
  • आगर /  मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने किया बाबा बैजनाथ मंदिर का भ्रमण , महाशिवरात्रि की तैयारियों की समीक्षा , आला अधिकारी रहे मौजूद ।

आगर /  मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने किया बाबा बैजनाथ मंदिर का भ्रमण , महाशिवरात्रि की तैयारियों की समीक्षा , आला अधिकारी रहे मौजूद ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

आगर / मालवा – महाशिवरात्रि के पावन अवसर को देखते हुए कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मंदिर परिसर, सुरक्षा व्यवस्था , यातायात एवं पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए , भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं के आवागमन मार्ग, स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मंदिर परिसर में स्वच्छता, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए। इसके साथ ही, मंदिर पुजारी एवं प्रबंधन कमेटी से महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों, श्रद्धालुओं की संभावित संख्या एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई , महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंदिर के मुख्य प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए तथा संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाए। इसके अलावा, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु वाहनों के लिए सुव्यवस्थित पार्किंग स्थलों का निर्धारण किया गया, ताकि मंदिर परिसर के आसपास यातायात बाधित न हो। प्रशासन द्वारा हेलीपेड , अजाक थाना के पास , कसाई डेहरिया रोड़ के पास व निर्माण स्थल पर अस्थायी पार्किंग क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है। कसाई डेहरिया जाने वालों के लिए वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था हेलीपेड से होकर की जाएगी , इसके अलावा, मंदिर मार्ग पर अव्यवस्थित पार्किंग को रोकने हेतु यातायात पुलिस की विशेष तैनाती की जाएगी तथा वैकल्पिक मार्गों का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा ,  कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस पावन पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं से अपील करता है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें एवं सुचारू व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें ।

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top