संपादक नयन टवली की कलम से

झाबुआ – जनसेवा की ललक एवं आपने दाइत्व के प्रति सजग नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बिट्टू सिंगार का जनसेवक अंदाज फिर दिखाई दिया कल रात्रि मे अचानक मौशम बिगड़ा एवं तेज हवा आंधी चली जिससे नगर मे कई पेड़ धरासाय होकर जमीन दोज हो गए थे हवा ऐसी थी की सामान्य मानवी घरो से बाहर नहीं निकल पाए पर सेवा का भाव और अपनी जवाबदारी को निभाते हुए जनसेवक बिट्टू सिंगार ने अपनी टीम के साथ नगर मे गिरे पेड़ो को तत्काल हटवाया और रास्ते को शुरू करवाया देर रात तक अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाल कर पुरे नगर मे व्यवस्थाओ को सुदृढ़ किया ।