• Home
  • Uncategorized
  • अलीराजपुर – जिला अस्पताल से विशेषज्ञ चिकित्सकों के ट्रांसफर पर कैबिनेट मंत्री ने लिया संज्ञान , उप मुख्यमंत्री से की चर्चा , अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश ।

अलीराजपुर – जिला अस्पताल से विशेषज्ञ चिकित्सकों के ट्रांसफर पर कैबिनेट मंत्री ने लिया संज्ञान , उप मुख्यमंत्री से की चर्चा , अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

अलीराजपुर – जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान एवं सांसद श्रीमती अनीता चौहान दोनों निरंतर प्रयासरत है , ऐसे में अचानक जिला अस्पताल से विशेषज्ञों के स्थानान्तर होने की खबरें आग की तरफ फैलने लगी। जिसपर कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री (स्वास्थ्य) राजेंद्र शुक्ल से चर्चा की, वही जिले में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए , केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा जिले की इस बड़ी समस्या के निवारण एवं स्वास्थ व्यवस्था को ध्यान रखते हुए , उपमुख्यमंत्री डॉ राजेंद्र शुक्ल को पत्र लिख कर एक बड़ी मांग की गईं है ।

सुनिए केबिनेट मंत्री चौहान ने क्या कहा

क्या लिखा पत्र में – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल को केबिनेट मंत्री श्री चौहान द्वारा प्रेषित पत्र में बताया गया की हमारा जिला आदिवासी ग्रामीण बाहुल्य है यहां स्वास्थ सुविधा एवं मानव संसाधनों की भारी कमी है। सांसद अनीता चौहान एवं मेरे द्वारा चलाएं जा रहे “मंत्री सांसद हेल्पलाइन” द्वारा जुटाए गए आकड़ो के अनुसार जिला अस्पताल मे 254 पद स्वीकृत है पर मात्र 142 पदों पर अधिकारी एवं कर्मचारी पदस्थ है , 112 रिक्त पद है एवं प्रथम श्रेणी चिकित्सको के 28 पद स्वीकृत है पर सिर्फ 11 की कार्यरथ है ऐसे ही संपूर्ण जिले मे प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की स्थति भी ऐसी ही है यहां 1030 पद स्वीकृत है पर सिर्फ 511 पदों पर ही कर्मचारी अधिकारी मौजूद है, जिले मे कुल 519 पद रिक्त है। ऐसे मे ऐनेस्थेटिक , सर्जन , एमड़ी जैसे महत्वपूर्ण चिकित्सा अधिकारीयों के तबादले शासन स्तर से हो गए है। वही अनुसूचित क्षेत्र होने के बावजूद उनके स्थान पदपूर्ति नहीं की गईं है, जबकि जिला अस्पताल जिले का केंद्र बिंदु है, जहां गंभीर बीमारी वाले मरीजों को भी जिले के प्राथमिक एवं सामुदायिक अस्पतालो से रेफर किया जाता है ।

पत्र

क्या रखी मुख्य मांग – विधायक प्रतिनिधि एवं मंत्री सांसद हेल्पलाइन के प्रभारी गोविंदा गुप्ता ने बताया कि कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने उप मुख्यमंत्री महोदय को पत्र मे मुख्य रूप से कहा कि आप इस समस्या का जल्द निराकरण करते हुए वर्तमान में किए गए सभी विशेषज्ञों का स्थानांतरण निरस्त किया जाए या इसी विषय विशेषज्ञों के साथ अन्य आवश्यक विशेषज्ञो की जिले मे नवीन पदस्थापना करने का कष्ट करे। मंत्री चौहान ने हमसे बात करते हुए कहा की जल्द ही इस समस्या का निराकरण मे करवाऊंगा , हमारी सरकार और मेरी प्राथमिकता है की हम स्वास्थ सुविधाएं दुरुस्त करे ताकि मेरे भाई और बहनो को कोई दिक्क़त नहीं आए ।

Releated Posts

अलीराजपुर – भाजपा ग्रामीण मंडल ( नानपुर ) द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्म जयंती पर मनाई गईं ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के निर्देश अनुसार डॉ श्यामा…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top