संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के निर्देश अनुसार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123 जन्म जयंती अलीराजपुर ग्रामीण मंडल नानपुर द्वारा ग्राम पंचायत मालवाई में मनाई गईं , साथ मे एक पेड़ मा के नाम पोधा रोपण किया गया है , जिसमे उपस्थित मंडल अध्यक्ष सुरेश सास्तिया ने कहा है कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सन 1951 मे भारतीय जन सघ की स्थपना की इसके विचार धारा को लेकर हम बूथ स्तर तक ले जाएंगे , इस अवसर पर मंडल महामंत्री बीशन किराड़ , ग्राम पंचायत मालवाई सरपंच विनय बघेल , उपसरपंच नानसिंह तोमर , सरपंच भगत सिंह भिंडे , जनपद सदस्य नानला किराड़ , कालूसिंह रावत वालसिंह भिंडे , भावसिंह रावत , राजेश मंडलोई , एवम् छात्रगण उपस्थित थे ।