• Home
  • झाबुआ
  • झाबुआ – कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक शुक्ल ने श्रृंगेश्वर धाम पर गुरु पूर्णिमा एवं श्रावण सोमवार के पूर्व की तैयारियों का किया निरीक्षण , श्रावण सोमवार पर होने वाले स्नान के लिए तैयारी रखने के दिये निर्देश ।

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक शुक्ल ने श्रृंगेश्वर धाम पर गुरु पूर्णिमा एवं श्रावण सोमवार के पूर्व की तैयारियों का किया निरीक्षण , श्रावण सोमवार पर होने वाले स्नान के लिए तैयारी रखने के दिये निर्देश ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

झाबुआ – माही नदी एवं मधुकन्या नदी के संगम पर स्थित श्रृंगेश्वर धाम पर गुरु पूर्णिमा एवं श्रावण सोमवार के पूर्व की तैयारियों का कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल ने जायजा लिया , श्रृंगेश्वर धाम पर की गयी तैयारियों के सम्बंध में एसडीएम सुश्री तनुश्री मीणा द्वारा अवगत कराया कि वर्तमान में नदी किनारों को बाँस -बल्ली से सुरक्षित किया गया है। स्नान के लिए अलग से कम गहरे स्थान का चुनाव किया गया है। 40 कोटवारों की ड्यूटी लगाकर सुरक्षा के इंतेजाम किये गये है एवं किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए एसडीईआरएफ (sderf) की टीम एवं कुशल गोताखोर उपस्थित है , गुरु पुर्णिमा स्नान के सम्बन्ध में कलेक्टर नेहा मीना ने निर्देशित किया कि स्नान के स्थान पर उचित सूचना हेतु बैनर लगाया जाए, भीड़ की स्थिति में कोटवारों के अतिरिक्त पटवारियों की ड्यूटी लगायी जाए, अतिरिक्त बैरीकेडिंग की व्यवस्था के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। साथ ही गोताखोरो हेतु नाविकों की मदद लिये जाने के लिए निर्देशित किया , साथ ही कलेक्टर ने सेण्ट्रल अनाउंसमेण्ट सिस्टम की व्यवस्था करने एवं 15 वर्ष की आयु से कम बच्चों के स्नान के लिए नवनिर्मित में कुण्ड में कराये जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि सम्पूर्ण अमला सक्रिय रहे। प्रत्येक श्रावण सोमवार को भी सक्रियता से कार्य कर शान्तिपूर्वक त्यौहार सम्पन्न करायें। कलेक्टर ने कहा कि अतिरिक्त संसाधन की आवश्यकता होने पर मांग करें जो जिला स्तर से उपलब्ध करा दिये जाएंगे। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट को निर्देशित किया कि गोताखोरों को स्पेशल टीम को कार्यक्रम के सम्बन्ध में समुचित ब्रीफिंग दी जाए , पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल ने सभी स्पार्ट पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाने के निर्देश दिये। साथ ही किसी प्रकार की आपदा ना हो पाए इस हेतु मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए ।

Releated Posts

झाबुआ – मेघनगर एसडीएम रीतिका पाटीदार द्वारा शासकीय उ. मा. वि. नौगांवा में मातृधरा अभियान अन्तर्गत पौधारोपण किया गया ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ झाबुआ – मातृधरा अभियान अन्तर्गत जिला प्रशासन झाबुआ की पहल पर…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top