संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – थांदला एसडीओपी नीरज नामदेव द्वारा श्रावण माह के प्रथम सोमवार पर थांदलेश्वर महादेव के नाम से एसडीओपी निवास पर भोलेनाथ के शिवलिंग की स्थापना की गई श्रावण के प्रथम सोमवार को थांदला के विद्वान पंडित श्री द्वारिका प्रसाद शर्मा द्वारा दिनांक 14/7/025 सोमवार को एसडीओपी निवास पर थांदला एसडीओपी नीरज नामदेव पत्नी श्रीमती कृतिका मोहटा नामदेव व परिवार सहित थांदलेश्वर महादेव शिवलिंग का विशेष शिव पूजन रुद्राभिषेक कर महाआरती कर प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया , भक्तों द्वारा इस अवसर पर महाप्रसादी व पुण्य लाभ प्राप्त किया गया ।