• Home
  • झाबुआ
  • झाबुआ – एक माह मे एसडीओपी नीरज नामदेव ने अपराधियों एवं सटोरियों पर कसदी नकेल , जल्द ही तोड़ देंगे अपराधियों की पूरी कमर ।

झाबुआ – एक माह मे एसडीओपी नीरज नामदेव ने अपराधियों एवं सटोरियों पर कसदी नकेल , जल्द ही तोड़ देंगे अपराधियों की पूरी कमर ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

झाबुआ – मध्यप्रदेश पुलिस मे DSP एवं एसडीओपी नीरज नामदेव का अभी एक महीने पहले जोबट से थांदला तबादला हुआ , अपनी सोशल पुलिसिंग एवं अपराधियों के काल के रूप मे जाने जाने वाले नामदेव ने सिर्फ एक माह मे ही अपनी कार्यशैली से थांदला मे अपराधियों की कमर पर सीधा वार करते हुए उनकी कमर तोड़ दी , थांदला मे सट्टा जुवा , दादागिरी करने वाले असामाजिक तत्व एवं नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है , अभी एक माह मे ही सटोरियों के अड्डों एवं उनके नेटवर्क की एसडीओपी नामदेव एवं उनकी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए नकेल कसदी , झाँसी से राजकोट जा रहे पार्सल वाहन जिसको मॉडिफाइड करके अवैध गतिविधि के लिए ही तैयार किया गया था उसमे से भी करोड़ों का माल पकड़कर हवाला कारोबारियों की कमर तोड़ दी ।एसडीओपी नामदेव की कार्यशैली को देखते हुए अब थांदला की आम जनता को पूरा भरोषा है की अब जल्द ही इस कार्यवाही का पूर्ण परिणाम भी देखने को मिलेगा और अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की पूरी कमर टूटेगी , नीरज नामदेव थांदला से पहले अलीराजपुर जिले के जोबट एसडीओपी के रूप मे पदस्थ थे , काफ़ी लंबे समय तक नामदेव ने जोबट ब्लॉक मे पदस्थ रहकर कार्य किया , वहा भी अपराधियों पर लगाते हुए अवैध शराब कारोबारियों की कमर तोड़ सोशल पुलिसिंग के माध्यम से पुलिस और आम जन के बिच की दुरी को पूर्ण रूप से समाप्त कर आम जन मे भरोसे के साथ साथ उन्हें भय मुक्त वातावरण दिया अब थांदला मे भी भय मुक्त वातावरण की शुरुआत हो चुकी है एवं जल्द ही इसका बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेगा ।

Releated Posts

झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नेहा मीना ने आदेश किया जारी , आदेश के उल्लंघन पर होंगी कड़ी कार्यवाही ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला दण्डाअधिकारी नेहा मीना द्वारा आगामी त्यौहारों…

झाबुआ – मेघनगर की फैक्ट्री मे लगी आग , फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू , कोई हताहत नही ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ झाबुआ – मेघनगर के ओद्योगिक क्षेत्र में मौजूद फार्मा केमिकल फैक्ट्री…

झाबुआ – बेटा ही निकला बाप का हत्यारा , खर्चे के पैसे नहीं देता था पिता , उतारा मौत के घाट ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ झाबुआ – नगर के राधाकृष्ण मार्ग मे रिस्तो के कत्ल का…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top