• Home
  • जोबट
  • जोबट – राष्ट्रवीर दुर्गादास जी राठौड़ जयंती महोत्सव धूम धाम से मनाया , केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान हुए शामिल , शोभायात्रा से सम्मान समारोह तक गूंजा देशभक्ति का जज़्बा ।

जोबट – राष्ट्रवीर दुर्गादास जी राठौड़ जयंती महोत्सव धूम धाम से मनाया , केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान हुए शामिल , शोभायात्रा से सम्मान समारोह तक गूंजा देशभक्ति का जज़्बा ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो
फोटो 2

जोबट – श्री सकल पंच क्षत्रिय राठौड़ समाज के तत्वावधान में राष्ट्रवीर दुर्गादासजी राठौड़ की 387वीं जयंती महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ , कार्यक्रम की शुरुआत आज प्रातः खेड़ापति हनुमान मंदिर में कल्याणकारी शनि देव मंदिर की आरती एवं प्रसादी के बाद सामूहिक अल्पाहार से हुई , इसके पश्चात हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा का प्रारंभ हुआ, जो डीजे, ढोल, महिला-पुरुषों के गरबा नृत्य और देशभक्ति नारों के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कृषि उपज मंडी प्रांगण तक पहुंची , रास्ते में अनाज व्यापारी एसोसिएशन जोबट द्वारा फूल-मालाओं से शोभायात्रा का स्वागत किया गया , पिकअप वाहन पर दुर्गादासजी की झांकी , घोड़े पर सवार सुरेश राठौड़ एवं यशवंत राठौड़ , और महिला-बच्चों की सक्रिय भागीदारी ने यात्रा में चार चांद लगाए , मंडी प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान , पूर्व विधायक माधवसिंह जी , पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल , एसडीओपी रविंद्र राठी , थाना प्रभारी विजय वास्कले , वार्ड क्रमांक 06 की पार्षद श्रीमती उमा सुरेशचंद्र राठौड़ , समाज अध्यक्ष एवं दुर्गादास समिति अध्यक्ष सहित अनेक गणमान्य मंचासीन रहे , अपने संबोधन में मंत्री नागरसिंह चौहान ने कहा कि “राष्ट्र संत शिरोमणि दुर्गादासजी राठौड़ का आजादी में योगदान नई पीढ़ी को जानना आवश्यक है , इसके लिए निबंध प्रतियोगिताएं एवं ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए , उन्होंने नगर परिषद द्वारा नगर में दुर्गादासजी की मूर्ति निर्माण हेतु ₹2,00,000 देने की घोषणा भी की , पूर्व समाज अध्यक्ष किशनलाल राठौड़ ने कहा कि संगठित समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव होता है और जोबट से शुरू हुई यह परंपरा अब पूरे मध्यप्रदेश में फैल चुकी है , जो गर्व का विषय है , कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया, जिनमें श्रीमती उमादेवी टीकमजी राठौड़ , श्रीमती लक्ष्मीबाई जगदीशचंद्र राठौड़ , अमृतलाल जी नारायणजी टलीली एवं रामचंद्र हीरालालजी राठौड़ शामिल रहे , उनका सम्मान साल , श्रीफल, माला एवं तिलक से किया गया , स्वागत भाषण अशोक टवली ने दिया एवं संचालन बसंत राठौड़ ने किया , कार्यक्रम में नगर के जैन समाज , अग्रवाल समाज , माहेश्वरी समाज , वाणी समाज , ब्राह्मण समाज और नगरवासियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही ।

Releated Posts

अलीराजपुर – महिला स्वास्थ कर्मियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले बदमाश 24 घण्टे के अन्दर जोबट पुलिस की गिरफ्त में ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर –  पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह विरदे के निर्देशन में व…

अलीराजपुर – बोरझाड़ / आखोली मार्ग पर रिपेरिंग कार्य शुरू विधायक सेना पटेल ने किया निरीक्षण ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – जोबट विधायक सेना महेश पटेल द्वारा जर्जर सड़क को…

जोबट – राष्ट्रवीर दुर्गादास जी राठौड़ जयंती महोत्सव प्रारंभ गायत्री दीप महायज्ञ एवं संगीतमयी सुंदरकांड से हुई शुभ शुरुआत ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ जोबट – श्री सकल पंच क्षत्रिय राठौड़ समाज, जोबट के तत्वावधान…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top