संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह विरदे के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल , जिला अलीराजपुर के मार्ग दर्शन में एवं एसडीओपी जोबट रविन्द्रसिंह राठी के नेतृत्व में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए चलाए जा रहे अभीयान के तहत थाना जोबट क्षैत्रातंर्गत महिलाओ के साथ छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपीयों को पुलिस ने 24 घण्टो के अंन्दर किया गिरफ्तार , महिला फरियादीया द्वारा थाना उपस्थित होकर सूचना दी की फरियादीया अपनी एक ओर महिला सहकर्मी के साथ मे टीकाकरण करने के लिए बरखेड़ा उप स्वास्थ केन्द्र जा रही थी कि रास्ते मे बरखेड़ा जंगल उकला फलिया मे दो आरोपी पवन डावर एवं रमेश डावर ने फरियादीया व उसकी साथी महिलाकर्मी की स्कुटी का रास्ता रोक लिया व उनको शासकिय कार्य हेतु जाने से रोक लिया व दोनों आरोपीयों ने फरियादीया एवं उसकी सहकर्मी के साथ छेड़छाड़ करने लगे व फरियादीया के गाल पर काट लिया व दोनों महिलाओं को खिचकर झाड़ीयों मे ले जाने लगे तभी मौके पर राहगीरो के आ जाने से दोनों आरोपी मौके से भाग गए थे। बाद फरियादीया द्वारा थाना उपस्थित होकर सूचना करने पर दोनों आरोपीयों के विरूद्ध थाना जोबट पर अपराध क्र 346/2025 धारा 74, 118 (1), 121 (1), 126 (2), 3 (5) भा. न्या. सं. का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया , पुलिस थाना जोबट थाना प्रभारी द्वारा सूचना प्राप्त होते ही फरियादीया का मेडीकल परिक्षण करवाया गया तथा आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु टीम लेकर रवाना हुवे व घटना के 24 घण्टो के अन्दर ही दोनों आरोपी 1. पवन पिता वालसिंह डाव र, उम्र 26 वर्ष, एवं 2. रमेश पिता विक्रम डावर , उम्र 25 वर्ष , निवासीयान पटेल फलिया , ग्राम बरखेड़ा जो की जंगल के अंदर छिपकर बैठे थे उक्त दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया आरोपीयों से पुछताछ की जा रही है ।
इनकी रही सराहनीय भूमिका :- उक्त आरोपीं को पकड़ने में थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक विजय वास्कले , म.उनि अंकिता जाट , आरक्षक 453 मनिष, प्रआर माधव मोरे , आरक्षक 523 चेनसिंह , आर 133 अनिल, म. आर 516 वर्षा का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।