• Home
  • झाबुआ
  • झाबुआ – पारा के गांव समीप मिला तेंदुए का शव , मौत या हत्या जांच मे जुटी विभागीय टीम ।

झाबुआ – पारा के गांव समीप मिला तेंदुए का शव , मौत या हत्या जांच मे जुटी विभागीय टीम ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

झाबुआ – पारा गांव के पास आज सुबह खेतों पर गए ग्रामीणों को तेंदुआ मृत अवस्था में मिला , ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना सरपंच और वन विभाग को दी , सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची और तेंदुए के शव को कब्जे में लिया , अब पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है , साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है , टीम तेंदुए की मौत के सही कारण पता करने के लिए घटनास्थल का निरीक्षण करेगी , शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और आवश्यक नमूने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे , फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि तेंदुए की मौत शिकार , हादसे , आपसी संघर्ष या किसी अन्य कारण से हुई है , पूरी सच्चाई पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगी ।

Releated Posts

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top