संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मीना द्वारा विकासखण्ड राणापुर के आयुष्मान आरोग्यम मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र कालापान व गवसर तथा आंगनवाड़ी केन्द्र चंगोड फलिया कालापान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया , कलेक्टर द्वारा सर्वप्रथम आयुष्मान आरोग्यम मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र कालापान का निरीक्षण किया गया , जिसमें मेडिसीन कक्ष, लैब , टीकाकरण कक्ष , महिला वार्ड का निरीक्षण कर उप स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रदान की जा रही सेवाओं को देखा गया , कलेक्टर द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य चेकअप, टीकाकरण की जानकारी ली गई , गर्भवती महिलाओं का प्रथम रजिस्ट्रेशन समय पर कराया जाकर उनका स्वास्थ्य चेकअप कराए जाने के निर्देश दिए। गर्भवती माता व शिशु को समय-समय पर टीकाकरण चार्ट अनुसार टीकाकरण किया जाए , प्रथम तिमाही में गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन आवश्यक तौर पर करे , यूवीन पोर्टल पर बच्चों की एंट्री सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए , प्रसूति सहायता योजना के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली गई , स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित स्टाफ द्वारा बताया गया कि 58 गर्भवती महिलाएं है जिनमें से लगभग 18 महिलाएं पलायन पर गई है , कलेक्टर द्वारा उनसे संपर्क कर उनका स्वास्थ्य चेकअप कराए जाने के निर्देश दिए , स्वास्थ्य चेकअप कराने आयी महिलाओं एवं बच्चों से पूछा गया कि उनके फलिए में आंगनवाड़ी केन्द्र जाते है या नहीं , कलेक्टर द्वारा गाँव के निवासी नरेश बिलवाल द्वारा बातचीत की गई , नरेश द्वारा बताया गया कि वह मजदूरी करने पलायन करता है उसकी पत्नि के गर्भवती होने के कारण टीकाकरण के लिए वापस आए है। अब वह महिला की डिलिवरी होने तक यही रहकर उनका नियमित स्वास्थ्य चेकअप कराएंगे ।

कलेक्टर द्वारा मीजल्स जो कि जिले में बहुतायत पाया जाता है, उसके चेकअप व टीकाकरण के लिए छूटे हुए बच्चों की जानकारी प्राप्त कर कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से ना छूटे , बच्चों की पोर्टल पर एंट्री दर्ज कर शत प्रतिशत टीकाकरण किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र चंगोड फलिया कालापान का निरीक्षण किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र में कई प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त कर कार्यकर्ता का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए , उप स्वास्थ्य केन्द्र गवसर में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया गया। गर्भवती महिलाओं से चर्चा कर उनका स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। टीकाकरण के बारे में पूछ गया व समय पर टीकाकरण कराए जाने को कहा गया , इसी के साथ ही माता एवं शिशु स्वास्थ्य कार्ड चेक किया , बच्चों को लगने वाले मिजल्स का टीके की जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारी को डेटा एंट्री कर टीकाकरण कराए जाने के निर्देश दिए , गर्भवती महिलाओं से उनके पोषण आहार के बारे में पूछा गया , आयरन की गोलियां नियमित रूप लेने को कहा , केद्र पर उपस्थित लोगों ने बताया कि माली ओर नाती फलिया की आंगनवाड़ी नहीं खुलती है , कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को चेक कराए जाने के निर्देश दिए , युवीन पर प्रत्येक बच्चे की एंट्री किए जाने के निर्देश। कोई भी बच्चा टीकाकरण से ना छूटे , कलेक्टर द्वारा गर्भवती महिलाओं से अनुरोध किया गया कि प्रसव की तारीख नजदीक आने पर तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा का उपयोग करें , किसी भी असुविधा या समस्या की स्थिति में अपनी नजदी की आशा , एएनएम , सीएचओ , कार्यकर्ता से संपर्क करें और सुरक्षित प्रसव के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाएं , साथ ही नजदीकी अस्पताल में बर्थ वेटिंग वार्ड की भी सुविधा उपलब्ध है वहाँ पर भी प्रसव पूर्व भर्ती की सुविधा उपलब्ध है सुरक्षित माँ और सुरक्षित शिशु के लिए संस्थागत प्रसव को अपनाएं, इस दौरान सहायक कलेक्टर आशीष कुमार , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस. बघेल , महिला एवं बाल विकास विभाग जिला परियोजना अधिकारी आर एस बघेल , एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।