• Home
  • ब्रेकिंग न्यूज़
  • इंदौर – प्रबंध निदेशक (एमडी) श्रीमती रजनी सिंह ने फहराया ध्वज , पोलोग्राउंड बिजली मुख्यालय में गणतंत्र दिवस उल्लास से मनाया ।

इंदौर – प्रबंध निदेशक (एमडी) श्रीमती रजनी सिंह ने फहराया ध्वज , पोलोग्राउंड बिजली मुख्यालय में गणतंत्र दिवस उल्लास से मनाया ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

इंदौर – मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी के पोलो ग्राउंड इंदौर स्थित मुख्यालय में गणतंत्र दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया ।  प्रबंध निदेशक (एमडी) श्रीमती रजनी सिंह ने ध्वज  फहराया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित की।  प्रबंध निदेशक श्रीमती रजनी सिंह ने कंपनी को आपूर्ति, आरडीएसएस, राजस्व संग्रहण, शहरों में तेजी से स्मार्ट मीटर स्थापना, टेस्टिंग लेब को  एनएबीएल अधिमान्यता मिलने पर कार्मिकों को हार्दिक बधाई दी और आगे जाकर श्रेष्ठ कार्य करते रहने  का आह्वान भी किया। उन्होंने करंट संबंधी कार्य करने पर सुरक्षा मापंदडों का पालन करने, सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने एवं सावधानी बरतने को कहा , रजनी सिंह ने कर्मचारी कल्याण के लिए तीन माह में किए कार्यों पर प्रकाश डाला और आगे भी कार्मिकों की हरसंभव मदद करने की बात कही। कार्मिकों से समय पालन का आह्वान किया गया। कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर मालवा निमाड़ क्षेत्र के 15 जिलों के करीब 100 कर्मचारियों, अधिकारियों को श्रेष्ठ कार्य निष्पादन के लिए पुरस्कृत किया गया। राजस्व संग्रहण क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को स्वर्ण और रजत सिक्के भेंटकर भी सम्मानित किया गया। पश्चिम क्षेत्र कंपनी कार्मिकों के लिए पहली बार कंपनी स्तर पर नई सेवा पुस्तिका सीईसी द्वारा तैयार की गई है, इसका विमोचन भी तिरंगे स्वरूप में सज्जित गणतंत्र दिवस समारोह के मंच से किया गया। तिरंगे गुब्बारे भी उल्लास से आकाश में उड़ाए गए। महिला कार्मिकों ने एमडी की कप्तानी में क्रिकेट मैच भी खेला ।

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top