• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली शीतला माँ की पूजा अर्चना कर , सप्तमी पर  खूब उडया रंग गुलाल ।

अलीराजपुर – चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली शीतला माँ की पूजा अर्चना कर , सप्तमी पर  खूब उडया रंग गुलाल ।

खट्टाली से प्रतिनिधि पियूष राठौड़ की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली  में बरसों पुरानी प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए शीतला सप्तमी पर्व मां शीतला पूजन हेतु एक दिन पूर्व में ही विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर शीतला सप्तमी के दिन माता को ठंडा अर्पण करने की अनूठी परंपरा का निर्वहन करने के लिए प्रातः काल से ही  सर्व समाज के समस्त महिलाएं पुरुष बच्चे  सज धज कर मंदिर परिसर में पधार कर बड़े ही भक्ति भाव और प्रेम पूर्वक पूजा पाठ उपरांत माता रानी को भोग अर्पण कर माता रानी से सुख समृद्धि ऐश्वर्य एवं शीतलता का वरदान मांगा तदुपरांत राठौड़  समाज जन अपने हाथों में अबीर गुलाल एवं पिचकारी लेकर के रंग सप्तमी के पर्व को मनाने के लिए क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या युवा क्या नवयुगल हर कोई रंगों के पर्व रंग सप्तमी में झूमने नाचने हेतु स्थानीय राठौड़ धर्मशाला में पधारे धर्मशाला में बैंड बाजे ढोल ताशे द्वारा शुरू की मदमस्त फाग गीतों की सुरसरि छोड़ी गई जिसमें सभी समाज मद मस्त होकर झूमते नाचते गाते एक दूजे को अबीर गुलाल लगाकर रंग सप्तमी के उत्सव में खो गए , उक्त चलीत रंग सप्तमी फाग यात्रा राठौड़ धर्मशाला से बैंड बाजे ढोल ताशे संग प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए सत्यनारायण  राठौड़ , रमेश चंद राठौड़ समाज अध्यक्ष अमृतलाल जी राठौड़, कांतिलाल जी राठौड़ कालुराम जी राठौड़ के यहां चाय ,नाश्ते, ठंडा एवं कुल्फी का आनंद लेते हुए महाकाल मंदिर पहुंची जहां बाबा महाकाल को अबीर गुलाल लगाकर  उक्त यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई श्री चारभुजा नाथ मंदिर परिसर में भगवान श्री चारभुजा नाथ को अबीर गुलाल लगा कर यात्रा बैंड बाजे पर नाचते गाते हुए पुनः राठौड़ धर्मशाला में पधारी जहां पर सभी समाज जनों ने एकत्रित होकर फाग गीतों एवं होली गीतों पर जमकर ठुमके लगाए तदुपरांत रंग सप्तमी पर आए समाज जनों का समाज अध्यक्ष श्रीमान अमृतलाल जी राठौड़ द्वारा खूब-खूब आभार व्यक्त किया गया तथा बताया कि हर साल इसी तरह हमें शालीनता एवं मस्ती के साथ उक्त उत्सव को मनाये जिससे हमारि आने वाली पीढ़ियां भी हमारे पारंपरिक उत्सवों को आगे बढ़ा सके ।

Releated Posts

अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया ने कलेक्टर को सौपा पत्र , चांदपुर क्षेत्र मे आधार सेंटर खोलने की मांग ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया द्वारा कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top