संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया द्वारा कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर को पत्र लिखकर चांदपुर मे आधार सेंटर खोलने की मांग की गईं है , पत्र मे लिखा है की चांदपुर क्षेत्र के ग्रामीणों को अपना आधार मे नाम या अन्य कोई जानकारी अपडेट करवाने दूर दराज अलीराजपुर या कट्ठीवाडा जाना पड़ता है विशेष कर बुजुर्ग महिलाओ एवं बच्चों को बहुत परेशानी आती है , अतः आप इस विषय को संज्ञान मे लेते हुए आधार सेंटर शुरू करवाने एवं नवीन आधार सेंटर खुलवाने की कृपा करे ताकि ग्रामीणों को मुलभुत सुविधा मिल सके ।
विधायक प्रतिनिधि पचाया :- कलेक्टर सहाब को पत्र लिखकर आधार सेंटर खोलने की मांग की है , ग्रामीणों को बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।