संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर के निर्देश पर एसडीएम तपीश पांडे की रेत माफियाओ पर बड़ी कार्यवाही चांदपुर के गुडा बिजोरिया मे मारा छापा रेत से भरे डंपर ट्रक और पोकलेन जप्त कर थाने मे खडे करवाए , आज एसडीएम पांडे की ताबड़तोड़ छापेमार कार्यवाही से रेत माफियाओ मे हड़कप मच गया , एसडीएम पांडे आज दल बल के साथ अचानक रेत के गढ़ चांदपुर पहुँचे गए जहाँ उन्होने रेत माफिया लूदरा और प्रवीण डुडवे के ठिकानो को घेर लिया वहाँ एसडीएम और समस्त टीम को देख वहाँ मौजूद लोग भाग खडे हुए एसडीएम ने रेत मे उपयोग होने वाली समस्त मशीन सहित वाहन को जप्त करना शुरू किया और सभी को थाना चांदपुर भेज दिया , अचानक हुई इस कार्यवाही से क्षेत्र मे इस कार्यवाही की खूब चर्चा हो रही है एवं माफियाओ मे डर का मोहाल भी है ।

एसडीएम पांडे :- कलेक्टर सहाब के निर्देश पर कार्यवाही की गईं है अवैध रेत का कारोबार किया जा रहा था , कार्यवाही करते हुए मोके पर मिले डंपर ट्रक एवं पोकेलेन को जप्त कर थाने मे भेजा है खनीज विभाग को आगे की कानूनी कार्यवाही हेतु निर्देश दिए है ।