संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – एसपी राजेश व्यास के निर्देश अनुसार जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव कल देर रात्रि अचानक औचक निरीक्षण करने थाना जोबट , उदयगढ़ , आंबुआ एवं बोरी पहुँचे निरीक्षण के दौरान कानून व्यवस्था , डिजिटल कार्यप्रणाली , लंबित प्रकरणों , थाना रिकॉर्ड , स्वच्छता एवं पुलिस कर्मियों की समस्याओं की समीक्षा की गई , निरीक्षण के दौरान समीक्षा किए गए , VCNB रजिस्टर की जांच – वार्षिक निरीक्षण रजिस्टर (VCNB) में दर्ज सभी प्रविष्टियों की जांच कर आवश्यक निर्देश दिए गए , CCTV कैमरों की स्थिति – निरीक्षण के दौरान जिन CCTV कैमरों को बंद पाया गया, उन्हें शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए गए , माइक्रो बीट प्रणाली का निरीक्षण – सभी बीट अधिकारियों को नियमित रूप से भ्रमण करने , स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित करने एवं जानकारी को इंफॉर्मेशन बुक में दर्ज करने के निर्देश दिए गए , E-Sakshya ऐप का उपयोग – पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को E-Sakshya ऐप के नियमित उपयोग हेतु जागरूक किया गया , हिस्ट्री शीट की समीक्षा – पिछले तीन वर्षों में तैयार हिस्ट्री शीट की समीक्षा कर आवश्यकतानुसार नई हिस्ट्री शीट तैयार करने के निर्देश दिए गए , थाना परिसर की सफाई एवं रिकॉर्ड प्रबंधन – थाने में स्वच्छता एवं रिकॉर्ड के सुव्यवस्थित प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए ।