संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित विवाह कार्यक्रम मे सम्मलित हुए एवं विवाहित जोड़ो को शुभकामनायें एवं आशीर्वाद दिया , कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया एवं सोड़वा ब्लॉक के ग्राम ककराना मे माँ नर्मदा नदी नवीन घाट निर्माण की मांग रखी जिसमे बताया गया की जनपद पंचायत सोंडवा की ककराना ग्राम पंचायत में नर्मदा घाट नहीं होने से सैकड़ो श्रद्धालु परेशानी उठाते हैं , इस तट पर मां नर्मदा परिक्रमावासी भी ठहरते हैं , जिले में करीब 70 किमी में नर्मदा बह रही है , लेकिन एक भी घाट नहीं है , जिसे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंच से स्वीकृति प्रदान की एवं कहा की जल्द ही इसके लिए बजट मंजूर कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा , जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल सिंह खरत सहित जनपद अध्यक्ष , सरपंच द्वारा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है ।