संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – भाजपा सोंडवा मण्डल द्वारा गुड़ी पड़वा व होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया , कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष जयपाल सिंह खरत मुख्य रूप से उपस्थित हुए , कार्यक्रम को संमभोधित करते हुए मंत्री चौहान ने कहा की सभी कार्यकर्ताओ को बधाई एवं शुभकामनायें हमें नव वर्ष पर यह प्रण करना है की भाजपा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को हम अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए , हम लगातार क्षेत्र के विकास कर रहे है एवं हमारी प्राथमिकता है की अलीराजपुर जिले को हम विकास मे प्रथम स्थान तक पहुंचाए , इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी , उमराली मंडल अध्यक्ष नानसिंह रावत , सरपाल दादा , कमरू अजनार , सरला खरत व कार्यकर्ता रहे ।