• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – रंग आरोहण झाबुआ के कलाकारों ने किया सम्राट विक्रमादित्य का मंचन ।

अलीराजपुर – रंग आरोहण झाबुआ के कलाकारों ने किया सम्राट विक्रमादित्य का मंचन ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

अलीराजपुर – विक्रमोत्सव 2025 के अन्तर्गत कोटि सूर्य उपासना कार्यक्रम और सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर केंद्रित नाट्य का मंचन रंगआरोहण अभिनय एवम् बहू प्रशिक्षण संस्था झाबुआ के कलाकारों द्वारा किया गया 30 मार्च-2025 को अलीराजपुर के पीजे कॉलेज ऑडिटोरियम में  प्रातः 10:00 से आयोजित किया म.प्र.शासन , संस्कृति विभाग और मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल एवं जिला अलीरापुर प्रशासन के समन्वय से “विक्रमोत्सव-2025” के अन्तर्गत कोटि सूर्य उपासना कार्यक्रम और सम्राट विक्रमादित्य नाटक में विक्रम संवत् की स्थापना और हिन्दी नववर्ष कब से आरंभ हुआ नाटक में बताया गया कि उज्जैन के राजा विक्रमदित्य ने कैसे शक अक्रांताओ से संपूर्ण भारत वर्ष को मुक्त कराया और सुशान की स्थापना की राज में जीत के उत्सव के साथ ही शक संवत् की स्थापना की गई और अपने सभी सेव रत्नों को आदेश की वो कला , साहित्य , ज्ञान , विज्ञान के क्षेत्र में भारत को ऊँचाइयो पर ले जाने की दिशा में कार्य करें और उज्जैन को काल गणना का वैश्विक केंद्र बनाया , नाट्य मंचन में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मिनिस्टर नागरसिंह चौहान और अलोराजपुर ज़िला कलेक्टर डा. बेडकर उपस्थित थे  , नाटक विक्रमादित्य जिसमे रंग आरोहण संस्था के सभी जनजातीय वर्ग के कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई सम्राटविक्रमादित्य – शैलेंद्र मंडोड , राजा गंधर्व सेन – सावन , रानी वीरमती – आयशा चौहान मंत्री – अमित वारहमीहीर – अमन , कालिदास – रवि डामर , शक राजा – हेमन्द्र मंडोड , माता हरसिध्दि – आयशा चौहान , दादा – रितिक भूरिया छोटा ,  विक्रम – धर्मेंद्र सोलंकी नृत्य दल – आशा , अमन , प्रियंका , बंटी ,अल्कु, मानव रंग आरोहण संस्था झाबुआ के जनजातीय वर्ग के कलाकरों को कला प्रशिक्षण देने का कार्य करती हैं इसी कड़ी में नाट्य मंचन के लिए मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग़ और मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल ने संस्था का चयन किया रंग आरोहण संस्था के डायरेक्टर झाबुआ में जनजातीय वर्ग के बचो को कलाकरों को नाट्य विधा प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।

Releated Posts

अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया ने कलेक्टर को सौपा पत्र , चांदपुर क्षेत्र मे आधार सेंटर खोलने की मांग ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया द्वारा कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top