संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा बताया गया कि अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देशों के अनुक्रम मे कटिठवाडा थाना क्षैत्रान्तर्गत पुलिस को बडी मात्रा मे अवैध शराब जप्त करने मे सफलता मिली है। थाना प्रभारी कटिठवाडा निरीक्षक सरदारसिंह को दिनांक 02.02.2025 को रोड पेटोलिंग के दौरान मुखबीर के माध्यम से ग्राम मोटीबडोई पुजारा फलिया मे बने सुने मकान मे अवैध रूप से वृहद स्तर पर शराब संगृहित कर रखी होनें की सूचना प्राप्त हुई , थाना प्रभारी कटिठवाडा निरीक्षक सरदारसिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के मार्गदर्शन मे मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर अपने अधीनस्थ टीम के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुये दबिश दी गई। दबिश के दौरान मुखबीर द्वारा बताये अनुसार ग्राम मोटीबडोई पुजारा फलिया मे बने सुने मकान पर पहुंचे , उक्त सुने मकान के दरवाजे पर ताला लगा हुआ था, जिसे पुलिस टीम के द्वारा तोडकर मकान मे प्रवेश किया गया। मकान के अंदर पुलिस टीम की तलाशी मे बडी मात्रा मे अवैधरूप से अलग – अलग कंपनी की शराब संगृहित कर रखा होना पाया गया, जिसमें रीटज की 135 पेटीयां, गोवा होल की 58 पेटीयां , गोवा व्हीस्की 108 पेटी , रायल सिलेक्ट लेमन जीन की 210 पेटीयां, किंग फिशर एक्सटा स्टांग की 66 पेटीयां एवं माउण्टस बीयर की 41 पेटीयां संगृहित कर छुपाकर रखी हुई थी, जिसे मौके से पुलिस टीम के द्वारा जप्त कर धारा 34-2 आबकारी एक्ट का अपराध क्रमांक 28/2025 पंजीबद्ध किया गया। कुल 5720 लीटर कीमती 20 लाख 52 हजार की जप्त शराब के स्त्रोत के संबंध में कटिठवाडा पुलिस के द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है ।