संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


अलीराजपुर – सोड़वा क्षेत्र ग्राम करजवानी मे कल शाम को एक दुःखद घटना हुई , जहाँ मालसिंह पिता जमसा के घर आज्ञात कारणो से आग लग गईं एवं उनका सारा सामान जल के खाख हो गया इस दुःखद घटना की खबर ज़ब जिला पंचायत अध्यक्ष जयपाल सिंह खरत को मिली तो वह अल सुबह घटना स्थल पर पहुँचे एवं वहा परिवार से मिल कर उन्हें साहयता के रूप मे कच्ची खाद्य सामग्री सोपी एवं कुछ जरूर के बर्तन भी दिए , जयपाल सिंह खरत ने वही से अधिकारियो से बात कर समस्या बताई एवं तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए एवं पीड़ित परिवार को यह विश्वास दिलाया की उनको आर्थिक साहयता भी उपलब्ध करवाएगे , घटना स्थल पर जयपाल सिंह खरत के साथ रायसिंह दादा जिला पंचायत सदस्य , भाजपा छकतला मंडल अध्यक्ष गोविंद अवासीया , सोंडवा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी,सरपंच सागरसिंह भयड़िया , बाटला सोलंकी उपस्थित थे ।