• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – सांसद अनीता चौहान एवं मंत्री नागर सिंह चौहान ने ” थांदला को बदनावर ” से जोड़ने एवं ” राजस्थान झालावाड़ा से आगर होते हुए उज्जैन ” को जोड़ने फोरलेन मार्ग की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का माना आभार ।

अलीराजपुर – सांसद अनीता चौहान एवं मंत्री नागर सिंह चौहान ने ” थांदला को बदनावर ” से जोड़ने एवं ” राजस्थान झालावाड़ा से आगर होते हुए उज्जैन ” को जोड़ने फोरलेन मार्ग की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का माना आभार ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

अलीराजपुर – आज मध्यप्रदेश के बदनावर में बदनावर उज्जैन फोरलेन के लोकार्पण में पधारे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा कार्यक्रम के दौरान एक महत्वपूर्ण मार्ग को भी तत्काल स्वीकृत करते हुए घोषणा कर दी , केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बदनावर फोरलेन को आगे बढ़ाते हुए बदनावर से थांदला होते हुए राजस्थान बोर्डर स्थित ग्राम टीमरवानी तक फोरलेन निर्माण की घोषणा कर दी। यह मार्ग 1900 करोड़ में निर्माण होगा और अगले 03 वर्ष में पूर्ण हो जाएगा। इस मार्ग के निर्माण के दौरान टीमरवानी स्थित दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से इस फोरलेन को जोड़ा जाएगा , इस घोषणा पर कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान , श्रीमती निर्मला भूरिया एवं सांसद श्रीमती अनिता चौहान ने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया , इसी के साथ कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के प्रभार जिले आगर से होकर गुजरने वाले मार्ग को भी उन्नत करते हुए 133 किमी मार्ग को भी हरी झंडी दे दी , केंद्रीय मंत्री गडकरी ने राजस्थान के झालावाड़ से उज्जैन को भी फोरलेन मार्ग बनने की घोषणा की, जिससे इस मार्ग के लोगो को उज्जैन सिंहस्थ में आने में सुविधा के साथ आगर मालवा के नलखेड़ा स्थित मां बगुलामुखी मंदिर की धार्मिक यात्रा भी सुगमता से होगी। इस घोषणा के लिए कैबिनेट मंत्री एवं आगर जिले के प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री  नितिन गडकरी को आभार व्यक्त किया , कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने बताया कि इन मार्गों के निर्माण से मध्यप्रदेश की अन्य राज्यों से कनेक्टिविटी और बेहतर होगी , साथ ही आमजन के आवागमन में खर्च एवं समय की बचत के साथ रोजगार एवं व्यवसाय में भी उन्नति आएगी , यह जानकारी कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता ने दी ।

Releated Posts

अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया ने कलेक्टर को सौपा पत्र , चांदपुर क्षेत्र मे आधार सेंटर खोलने की मांग ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया द्वारा कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top